Scholarly open access journals, Peer-reviewed, and Refereed Journals, Impact factor 8.14 (Calculate by google scholar and Semantic Scholar | AI-Powered Research Tool) , Multidisciplinary, Monthly, Indexing in all major database & Metadata, Citation Generator, Digital Object Identifier(DOI)
अवधी विभाषा का जन्म हिन्दी भाषा के साथ, तान्त्रिक और योगमार्गी बौद्धों की रचनाओं से हुआ है। डॉ0 श्याम सुन्दर दास पूर्वी हिन्दी (अवधी, बघेली, छत्तीसगढ़ी) का उद्भव अर्द्धमागधी (प्राकृत और अपभ्रंश) से मानते हैं।
हिन्दी के प्रथम कवि सरहपा के रचनाकाल से ही अवधी का निर्माण होना प्रारम्भ हो गया था। अवधी का अंकुरण उपर्युक्त आलोक में यद्यपि आठवीं शती से प्रारम्भ हुआ, किन्तु समुचित विकास में शिलांकित कृति ‘राउरबेल’, गोरखबानी, (नाथ साहित्य) उक्ति-व्यक्ति प्रकरण, रासो-साहित्य (बीसलदेव रासो तथा ‘आल्ह-खण्ड’) और निर्गुण सन्त कवियों के कतिपय काव्य की प्रभावी भूमिका रही। इस प्रकार अवधी काव्य का प्रौढ़ स्वरूप चौंदहवीं शताब्दी में प्रकट हुआ।
अवधी के निर्माण काल की अवधि सन् 1379 ई0 तक उजागर है। अवधी के अंकुरण काल के परिप्रेक्ष्य में विद्वानों के भिन्न मत प्राप्त होते हैं, जिनके अनुसार प्रायः पहली ई0 से 500 ई0 तक की परिवर्तित और विकसित बोलचाल की भाषा को प्राकृत नाम से ग्रहण किया जाता है। इस काल में अनेक क्षेत्रीय बोलियाँ बोली जाती थीं। विद्वानों ने इनमें शौरसेनी, पैशाची, ब्राचड़, महाराष्ट्री, मागधी और अर्द्धमागधी को मुख्य माना है। अर्द्धमागधी का विकसति रूप पूर्वी-हिन्दी है, जिसकी तीन विभाषाएं क्रमशः अवधी, बघेली और छŸाीसगढ़ी हैं। इस प्रकार अवधी के स्पष्ट चिह्न हिन्दी के ‘‘अपभ्रंश-काल’’ से प्रकट हैं। अपभ्रंश काल ईसा की पाँचवी शती से दसवीं शताब्दी तक है। इस काल के प्रारम्भिक सिद्ध-साहित्य में अवधी शब्दों और अवधी-क्रियापदों की उपस्थिति प्राप्त होने लगती है।
Keywords:
-
Cite Article:
"सीतापुर जनपद व निकटवर्ती क्षेत्रों की अवधी काव्य-परम्परा का परिचयात्मक अध्ययन", International Journal of Science & Engineering Development Research (www.ijrti.org), ISSN:2455-2631, Vol.1, Issue 1, page no.62 - 70, October-2016, Available :http://www.ijrti.org/papers/IJRTI1610006.pdf
Downloads:
000202496
ISSN:
2456-3315 | IMPACT FACTOR: 8.14 Calculated By Google Scholar| ESTD YEAR: 2016
An International Scholarly Open Access Journal, Peer-Reviewed, Refereed Journal Impact Factor 8.14 Calculate by Google Scholar and Semantic Scholar | AI-Powered Research Tool, Multidisciplinary, Monthly, Multilanguage Journal Indexing in All Major Database & Metadata, Citation Generator
Facebook Twitter Instagram LinkedIn